Friday 28 October 2011

दान की प्रेरणा-रॉकफेलर फौडेशन से संबन्धित एक प्रचलित कहानी


Arrow - Click image to download.(केवल शैक्षिक उपयोग केलिए)
-सधन्यवाद -मेरी दुनिया 
स्वामी विवेकानन्द
यह घटना 1894 और 1896 के समय के बीच की हैउन दिनों स्वामी विवेकानन्द शिकागो की विश्व परिषद में नाम कमाकर दर्शनशास्त्र के महान पंडित और योगी के रूप में सारे अमरीका में प्रसिद्धि पा चुके थे
रॉकफेलर
श्री रॉकफेलर के मित्रों ने उनसे आग्रह किया कि वे स्वामी जी से मिलेंलेकिन रॉकफेलर में अहंकार और पैसे की अकड थीसो उन्होने कई बार इस सुझाव को ठुकरा दियालेकिन अंत में मित्रों के आग्रह का मान रखते हुए वे शिकागो में स्वामीजी से मिलने पहुंच गये।वहाँ द्वारपाल को बाजू में सरकाते हुए उन्होने कहा, ''मुझे स्वामीसे मिलना है'' और दस्तक दिये बिना ही वे स्वामीजी के कमरे में घुस गयेस्वामीजी कुर्सी पर बैठे कुछ लिख रहे थेरॉकफेलर को बडा आश्चर्य हुआ कि स्वामी ने न तो कुछ पूछा न ही ऊपर की ओर देखा कि कौन आया हैइससे वे कुछ सहम से गयेशायद उन्हे अपमानित सा लगा और गुस्सा भी आया
कुछ देर पश्चात स्वामीजी ने श्री रॉकफेलर के पिछले जीवन के संबंध में अनेक तथ्य उद्धृत किये जो सिवाय रॉकफेलर या उनके कुछ एक करीबी मित्रो को छोड क़िसी अन्य को पता होना असम्भव सा थास्वामी ने यह भी सीख दी कि पैसा आपके पास विश्वस्त के रूप में आया हैवह तो ना आपका है ना ही आप उसके मालिक या हकदार होआपका तो बस इतना ही कार्तव्य बनता है कि वह धन लोक कल्याण मे लगायेखुद केवल एक माध्यम बने और समाज कल्याण और उन्नति ही ध्येय रखेंधन दे कर ईश्वर ने उनपर उपकार सा किया हैइसलिये समाज सेवा के माध्यम से वे उसका ॠण उतारने का प्रयास करेंधन का योग्यता के अनुरूप दान करना ही मनुष्य का धर्म है और महानताकी निशानी है
श्रीमंत जॉन डी रॉकफेलर ने ऐसा व्यवहार ना तो कभी देखा था ना कभी सोचा थावे तो समझ्ते थे कि उनकी उपस्थिति में सामने का व्यक्ति उन्हे सलाम करता है और अपने आप को धन्य समझता हैपर यहां तो उलटा ही दृष्य देखाने को मिलास्वामीजीने कोई हडबडी नहीं जताईकोई मान सम्मान का इजहार नहीं किया  मानो एक सामान्य व्यक्ति उनसे मिलने आया होरॉकफेलर कुछ चिढ से गयेस्वामी को अलविदा भी नहीं कहा और वे गुस्से में वहां से चल दिये
एक सप्ताह के बाद श्रीमंत जॉन डी रॉकफेलर फिर उसी भांति बिना इजाजत मांगे स्वामीजी के कमरे में पहुंच गयेइस एक सप्ताह में श्रीमंत जॉन डी रॉकफेलर ने अपनी असीम संपत्ति में से कुछ एक अंश दान के लिये अलग निकाल रखा थासमाज सेवा और विकास के कार्यो में धन लगाने की योजना बनाई थीउस योजना को दर्शाने वाले कागजात स्वामी जी को दिखाने वें साथ लाये थे
दस्तावेज स्वामीजी के टेबल पर फेंकते हुए उन्होने कहा ''लो स्वामीजी देखो अब तो तुम खुश हो कि मै बहुता सा धन दान और सहायता के रूप में बांटने जा रहा हूं''स्वामी विवेकानन्द ने सहाजता से उन कागजात को देखा और अपने चिरपरिचित शांत और धीर गंभीर स्वर में कहा ''मैं आपको क्यों धन्यवाद दूं? बल्कि इस नेक कार्य के लिये प्रवृत्त करने के लिये तो आपको ही मुझे धन्यवाद करना चाहिये''
ईश्वर का धन ईश्वर की सन्तान के उध्दार और सेवा में लगाना सवामीजी के लिये सहज और योग्य व्यवहार थाउनके लिये इसमें अपने आप को महान दानी मनना अहंकार का प्रतीक थाइसलिये स्वामीजी ने श्री रॉकफेलर से कहा कि अपने आप को महान मानने का कोई कारण नहींशुक्रिया उस ईश्वर का अदा कारो उस ईश्वर के प्रति कृतज्ञता का भाव मनमें लाओ जिसने तुम्हें धन मान और सम्मान दिया हैसाथमें इस धन को अच्छे कार्य में लगाने की सद्बुध्दि और समझ भी दी है
यह थी स्वामी विवेकानन्द और श्रीमंत जॉन डी रॉकफेलर की पहली भेंट और यहीं से शुरू होती है कल्याणकारी रॉकफेलर फौडेशन की दास्तान

अधिक जानकारी
रॉकफेलर
मेरी दुनिया (व्लोग पर पहुंचने केलिए दबाएँ )

0 comments:

Post a Comment